जयपुर 27 अगस्त। जिला जोधपुर पूर्व की थाना मण्डोर पुलिस ने अपहरण व हत्या के प्रयास के मामले का राजफाश के 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व श्री धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को मण्डोर थाना क्षेत्र में सुनसान रोड़ पर मोटरसाईकिल पर सवार संजय कण्डारा को नीचे गिराकर मारपीट करते हुए फाॅच्र्युनर में डालकर पांव तौड़कर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में चलती गाड़ी से फैंक दिया था।
पुलिस आयुक्त जोधपुर श्री प्रफुल्ल कुमार तथा पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व श्री हनुमान प्रसाद के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त मण्डोर श्री चेनसिंह महेचा के सुपरवीजन व थानाधिकारी मण्डोर श्री मनोज राणा के नेतृत्व में थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई।
श्री धर्मेन्द्र ने बताया कि टीम ने घटना में मुख्य आरोपी थाना नागौरी गेट, जोधपुर निवासी स्नेह आशिष उर्फ आशिष चावरियां पुत्र स्व. श्री अमृतलाल (29) व सह अभियुक्त चिन्टु तेजी पुत्र श्री जुगलकिशोर वाल्मिकी (19) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ से सामने आया कि अभियुक्त स्नेह आशिष उर्फ आशिष चावरियां ने अपनी पत्नी व संजय कण्डारा के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर सबक सिखाने हेतु संजय कण्डारा के पार्टनर जिम संचालक देवेन्द्र उर्फ मोन्टु से सम्पर्क कर संजय कण्डारा को सुनसान जगह पर लेकर आने हेतु कहा।अभियुक्तों ने वारदात से घटना स्थल की रिहर्सल भी की थी। अभियुक्त देवेन्द्र सांखला उर्फ मोन्टु द्वारा संजय कण्डारा को पार्टी देने का बहाना बनाकर अपने बुलेट पर पीछे बिठाकर सुनसान रोड़ पर लेकर गया। जहां पर अभियुक्त स्नेह आशिष उर्फ आशिष चांवरियां व अन्य सह अभियुक्तों ने पूर्व तैयारी अनुसार फाॅच्र्युनर गाड़ी से बुलेट को पीछे से टक्कर मारकर नीचे गिराया व संजय कण्डारा के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में डालकर ले गये तथा पांव तौड़कर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में फैंक दिया। अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
———–