50 वर्ष से कम उम्र की दो महिलाओं ने आखिरकार सबरीमाला मंदिर में प्रवेश कर ही लिया। कोझीकोड कोइलंदी की रहने वाली बिंदू और मलप्पुरम अंगदिपुरम में रहने वाली कनकदुर्गा ने कहा कि उन्होंने बुधवार सुबह 3 बजे मंदिर में प्रवेश किया और भगवान अयप्पा के दर्शन किये।
इन दोनों मह्हिलाओं ने कुछ दिन पहले भी सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया था।
दोनों ही महिलाओं की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है और मंदिर में प्रवेश के समय उनके साथ सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भी थे। हालाँकि पुलिस ने महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने के दावे को खारिज किया है।
सितम्बर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के बाद यह पहला मौका है, जब मंदिर में 10 से 50 वर्ष की आयु की किसी महिला ने प्रवेश किया है। दोनों महिलाओं के इस दावे के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
मंदिर का संचालन करने वाले त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड के अध्यक्ष ए पदमकुमार ने कहा कि उन्हें महिलाओं के इस दावे की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से हुई है और अब बोर्ड इसके लिए सीसीटीवी की जाँच करेगा।