भाजपा ने प्रदेश के जल जीवन मिशन व पेयजल प्रोजेक्ट के टेंडरों में हो रही गड़बड़ी व भ्रष्टाचार को लेकर अब राज्य सरकार को घेरा है। सांसद किरोड़ीलाल मीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जलदाय मंत्री महेश जोशी व एसीएस की शह पर जेजेएम व पेयजल प्रोजेक्ट में 20 हजार करोड़ का घोटाला होने का आरोप लगाया है। विभाग में हुए भ्रष्टाचार को लेकर मुख्य सतर्कता आयुक्त के साथ ही पुलिस थाने में शिकायत की जाएगी।
फर्जी अनुभव के आधार पर टेंडर लिए
सांसद किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि टेंडर को प्रभावित करने के लिए साइट विजिट का नियम डाला और इस विजिट का प्रमाण पत्र देने का अधिकार अधिकारी को दिया। ताकि अधिकारियों को टेंडर भरने वाले ठेकेदार का मालूम चल जाए। इससे टेंडर में पुलिंग हो गई और 40 फीसदी ज्यादा रेट पर वर्कऑर्डर दे दिया। फर्जी अनुभव व टर्नओवर प्रमाण पत्र के आधार पर टेंडर लिए जा रहे है।