राजस्थान समते देश के चार प्रदेशों में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए है जिसका परिणाम 11 दिमम्बर को आने वाला है। शुक्रवार को हुए विधानसभ मतदान के बाद एक्जिट पोल आ रहे है जिसके बाद अलग-अलग अंदाजे लगाए जा रहें है। हालांकि एक्जिट पोल के आने के बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी नजर आ रही है। लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री बनने को लेकर लाॅबिंग शुरू हो गई है।
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राहुल गांधी ने साधा पीएम पर निशाना, कहा- मोदी तलाशते है फायदा
एक्जिट पोल के मुताबित आए नतीजों से कांग्रेस पार्टी के नेता काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे है। लेकिन अभी तक कांग्रेस की तरफ से सीएम के चेहरे को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। खबरें आ रही है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और पार्टी महासचिव अशोक गहलोत गुट के लोग अपने-अपने लीडर को सीएम बनाने की रणनीति में लगे हुए है।
मतदान के एक दो प्रतिशत घटने- बढ़ने से सत्ता में हो जाता है परिवर्तन
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सभी एक्जिट पोल ने आक्षंका जताई है कि कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल सकता है। ऐसे में अब राजस्थान कांग्रेस में कौन बनेगा सीएम इसको लेकर घमासान शुरू हो गया है।
खबरों पर विष्वास किया जाए तो जयपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष और सिविल लाइन विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रताप सिंह खाचरियावास सचिन पायलट के सीएम बनाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि 5 सालों तक जिस नेता ने पार्टी के लिए इतना संघर्ष किया है, उसे ही सीएम का पद मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे के खिलाफ सचिव पायलट ने लगातार संघर्ष किया है और इसलिए ही सचिन पायलट को सीएम बनना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सचिन पायलट लगातार सक्रिय रहे हैं।