थार के धोरों में मेहरबान हुए इंद्रदेव, पोकरण में टूटा 28 सालों का रिकॉर्ड; इस बार हुई 186 एमएम बारिश

पश्चिम राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण शहर में इस बार इंद्रदेव ऐसे मेहरबान हुए कि 28 सालों का रिकॉर्ड तोड दिया।

कुलदीप छंगाणी, जैसलमेर/पोकरण। पश्चिम राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण शहर में इस बार इंद्रदेव ऐसे मेहरबान हुए कि 28 सालों का रिकॉर्ड तोड दिया। तहसील कार्यालय के रैन गेज रजिस्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 साल पहले 22 जून 1996 को एक साथ 175 एमएम बारिश हुई थी जिसके बाद कल यानी सोमवार को ऐसी बारिश हुई है।

पोकरण में टूटा 28 सालों का रिकॉर्ड

रैन गेज रजिस्टर में दैनिक वर्षा के आंकड़े को दर्ज करने वाले पटवारी धनराज माली ने बताया कि, सोमवार को पोकरण शहर में दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक 186 एमएम बारिश दर्ज की गई है जो कि पिछले 28 सालों में एक साथ हुई बारिश में सबसे ज्यादा है।

बता दें कि पोकरण में कल दिन भर बारिश का दौर चला तो रात को भी हल्की से भारी बारिश चलती रही। वहीं सुबह होते-होते बादल साफ होने लगे और दोपहर 12 बजे तक हल्की बूंदाबांदी जारी रही। इसके बाद मौसम साफ होने लगा। मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के खतरे को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने दो दिन के लिए स्कूलों में भी अवकाश घोषित कर दिया था।

8 सालों बाद पोकरण के तालाब हुए पानी से लबालब

विगत आठ सालों से पोकरण में अच्छी बारिश नही होने से यहां के मुख्य तालाबों में पानी की आवक नहीं हुई थी, लेकिन बीते सोमवार से शुरू हुई बारिश के बाद पोकरण के सालम सागर, रामदेवसर, बंदोलाई, सुदलाई जैसे मुख्य तालाबों में 15 फिट से अधिक पानी की आवक हो गई है। वहीं कुछ स्थानों पर बारिश से नुकसान की भी जानकारी मिली है।

PWD द्वारा बनाया गया पुल बारिश में ढहा

पोकरण के तोलाबेरी नदी पर हाल ही में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया पुल बारिश में ढह गया तो वहीं नगरपालिका की सड़कों का भी खस्ताहाल हो गया है। तेज बारिश के साथ चले हवाओं के कारण जगह-जगह विद्युत पोल गिरने से शहर रात भर अंधेरे में डूबा रहा तो वहीं दिन में भी बिजली की कटौती लगातार जारी है।

जानकारी के मुताबिक आस-पास के गावों में आकाशीय बिजली गिरने से कई जगहों पर किसानों को पशुधन का भी नुकसान हुआ है। बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर प्रताप सिंह व उपखंड अधिकारी प्रबजोत सिंह गिल ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img