कल राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव हुए जिसमें मतदाताओं ने अपना मत दिया जिसका परिणाम 11 दिसम्बर को सामने आएंगा। हालांकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान बहुत से मतदान केंद्रो पर सुविधाएं प्रदान की गई लेकिन प्रदेश में कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान देरी से शुरू हुए और कई स्थानों पर तो गुटों में झड़प होने की खबरें भी आई।
जयपुर में कई जगहों पर ख़राब हुई ईवीएम, प्रत्याशियों ने जताई नाराजगी
हालांकि इस दौरान राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान कांग्रेस ने 460 शिकायतें निर्वाचन आयोग को भेजकर उनका निपटारा करने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कन्ट्रोल रूम ने पूरे दिन एक टीम के साथ विधानसभा चुनाव मतदान पर नजर रखी जिसके तहत उन्हें प्रदेश भर से 460 शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायतें प्राप्त होने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज कर निस्तारण कराने का प्रयास किया।
चुनाव समय के बाद भी लाखों मतदाताओं ने डाला अपना वोट
प्रदेश भर से प्राप्त हुई शिकायतों में मुख्य रूप से 400 के लगभग ईवीएम मशीनों शुरू नहीं होने, वीवीपेट मशीनें खराब होने तथा कई स्थानों पर बिजली की समस्या होने तथा 160 स्थानों पर भाजपा नेताओं द्वारा धमकाने, बूथ कैपचरिंग, हिंसा, डराने धमकाने की शिकायतें दर्ज की गई थी जिनका तत्काल निराकरण कराने प्रयास किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के कोलायत में भाजपा नेता के खिलाफ भी बूथ पर कब्जा करने का प्रयास करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके साथ ही धीमी मतदान कराये जाने को लेकर भी शिकायत चुनाव से की गई।