अजमेर में होटल कर्मचारियों से मारपीट के मामले में सरकार ने एक आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई समेत 8 को निलंबित कर दिया।
मारपीट के दौरान अफसर नशे में थे
घटना हाईवे पर स्थित होटल मकराना राज की है। मामले में होटल मालिक की ओर से IPS अफसर और उनके दोस्तों सहित कुछ पुलिसकर्मियों पर डंडों से पीटने का आरोप लगाया था। मारपीट के दौरान दोनों अफसर नशे में थे।