60 और 70 के दशक की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। 70 वर्षीय मौसमी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जो कि पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के प्रभारी भी है, सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुई। मौसमी ने 2004 में कांग्रेस की टिकट पर कोलकाता उत्तर-पूर्व सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उनकी हार हुई थी।
2004 के बाद मौसमी सक्रीय राजनीति से दूर हो गई थी लेकिन अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनका बीजेपी में शामिल होना अहम साबित हो सकता है। बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की थी। पार्टी उन्हें 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका भी दे सकती है।
चटर्जी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी प्रशंसक है। महज 19 साल की उम्र में बंगाली फिल्मों से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली मौसमी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अहम किरदार निभाएं है। मौसमी से पहले एक अन्य अभिनेत्री रूपा गांगुली 2015 में बीजेपी में शामिल हुई थी जो कि अब राज्यसभा सदस्य है।