राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी भी सक्रिय हो गई है। आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राजस्थान के श्रीगंगानगर में रैली को संबोधित करेंगे।
रैली से बीजेपी और कांग्रेस घबराई-पालीवाल
जिसकी तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान पालीवाल ने प्रदेश की कांग्रेस और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पालीवाल ने कहा कि केजरीवाल की रैली से बीजेपी और कांग्रेस घबराई हुई हैं। क्यों कि दोनों दलों के नेताओं को पता है। इस बार राजस्थान की जनता विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को आशीर्वाद देगी