मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब दिग्गज पार्टियों ने किया राजस्थान की ओर कूच

देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा हैं। इनमें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना शामिल हैं। जिनमें तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो चुकी हैं। जिसके बाद सभी की निगाहें राजस्थान पर टिकी हुई हैं।

बताते चलें कि राजस्थान साल 2018 के विधानसभा चुनावों में सबसे दिलचस्प राज्य बना हुआ हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां हर 5 सालों में सत्ता परिवर्तन का इतिहास रहा हैं। ऐसे में यहां कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि उनकी सत्ता जरुर इस बार राजस्थान में बनेगी। तो वहीं भाजपा को राजस्थान में फिर से वापसी के लिए खासी मेहनत करनी पड़ेगी।

ऐसे में दोनों पार्टियां राजस्थान में सत्ता बनाने के लिए दिग्गज नेताओं का भी सहारा ले रही हैं। दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने राजस्थान का रुख कर लिया हैं। रैली, सभाओं के जरिए बीजेपी के कई केन्द्रीय मंत्री राजस्थान में वंसुधरा राजे के लिए बीजेपी के लिए समर्थन मांग रही हैं। तो वहीं कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी राजस्थान में सत्ता के लिए पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं।

बाबूलाल और आरिफ अकील के वायरल वीडियो से गरमाई सियासत

बीजेपी और कांग्रेस के ये नेता करेंगे राजस्थान की ओर रुख

भाजपा

मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, यशोधरा राजे सिंधिया, डॉ नरोत्तम मिश्रा, थावचंद गहलोत, अमित शाह।

कांग्रेस

ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, रामनिवास रावत, जीतू पटवारी, हरदीप सिंह डंग, जयवर्धन सिंह, लक्ष्मण सिंह, कुणाल चौधरी जैसे दिग्गज नेता आने वाले समय में राजस्थान की ओर रुख करने वाले हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img