Home Government इस्तीफा देने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने दिल्ली में जेपी नड्डा...

इस्तीफा देने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने दिल्ली में जेपी नड्डा से की मुलाकात, बोले- 10 दिन बाद फिर से मुझे बुलाया है…

राजस्थान कैबिनेट मंत्री पद की इस्तीफा के बाद दिल्ली पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

0

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान कैबिनेट मंत्री पद की इस्तीफा के बाद दिल्ली पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद किरोड़ी ने कहा कि मुझे 10 दिन बाद फिर दिल्ली बुलाया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा स्वीकार करना या ना करना आलाकमान तय करेगा। किरोड़ीलाल मीणा ने गुरुवार को अपना इस्तीफा दे दिया था। पूर्वी राजस्थान की सीटों पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।

इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार में मंत्री पद से उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है। वह पहले ही कह चुके थे कि अगर मेरे क्षेत्र में चुनाव में अच्छा नतीजा नहीं रहेगा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। अपने पद से इस्तीफा पर उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई नाराजगी राजस्थान सरकार से नहीं है।

आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की उन्होंने भी पूछा कि इस्तीफा क्यों दिया उनको भी मैं यही बताया कि नैतिकता के आधार पर मैंने अपना इस्तीफा दिया है किसी बड़े पद का कोई लालच नहीं है. अगले 10 दिन के बाद एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे मिलने के लिए बुलाया है मैं फिर मुलाकात के लिए आऊंगा।

आपको बता दें कि गुरुवार को भजनलाल कैबिनेट में कृषि मंत्री का जिम्मा संभाल रहे किरोड़ीलाल मीणा ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि वह बहुत पहले ही सरकारी सुविधाओं को छोड़ चुके थे।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version