मॉब लिचिंग का मामलाअभी थमा भी नहीं था कि अलवर से एक ओर शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही हैं। राजस्थानमें जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने की जोर-शोर से तैयारी कर रही हैवहीं दूसरी तरफ राजस्थान के अलवर जिले में तनाव का माहौल बना हुआ हैं।
दरअसल रामगढ़ के पास जुगरावर की रूंध में लव जिहाद को लेकरएक महासभा हुई। जिसने देखते ही देखते हिंसक रुप ले लिया। प्रदर्शनकारियों नेसड़कों को जाम कर दिया और वाहनों में तोड़फोड़ की।
मौके पर आई पुलिस ने भीड़ से शांत रहने की अपील करते हुए जब जाम हटाने को कहा तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस परपथराव किए। भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।बता दें कि फिलहाल भीड़ पर काबू कर लिया गया हैं। लेकिन क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं।
बताते चलें कि यह वही क्षेत्र है जो पिछले कुछ समय से देशभर में चर्चाओं में छाया हुआ हैं। अलवर का रामगढ़ क्षेत्र वहीं है जिसमें गोतस्करी और मॉब लिंचिंग की घटनाओं में पहलू और रकबर खान भीड़ का शिकार हुए थे। इन घटनाओं के बाद अलवर में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।