भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बचाव में कहा कि यूपीए सरकार के शासन के दौरान उन्होंने कभी भी किसी भी रक्षा सौदे में हस्तक्षेप नहीं किया था।
पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके झूठ फैला रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने रक्षा सौदे में कभी भी हस्तक्षेप नहीं किया। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाले में कथित तौर पर कांग्रेस के इन नेताओं का नाम आने के बाद एंटनी ने उनके बचाव में यह बात कही।
दरअसल हाल ही में इस मामले की जाँच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्पेशल कोर्ट को बताया है कि मिशेल ने इस मामले में मिसेज गांधी और एक बड़ा आदमी ‘आर’ का नाम लिया, जो कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम हो सकता है।
5 दिसंबर को मिशेल को दुबई से भारत प्रत्यर्पित करने के बाद केंद्र सरकार का दावा है कि वह इस घोटाले में सोनिया और राहुल गांधी के नाम का खुलासा करेगा जबकि कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह गांधी परिवार को बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।