7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही सरकार प्रचार-प्रचार के साथ एक-दूसरे पर तंज कसने से बाज नहीं आ रहे है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही चुनावी सभाओं में जनता से अपने हक में वोट देने के लिए अपील करते हुए नजर आ रही है। सत्ता में आने के लिए दिग्गज पार्टियां जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही हैं। इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि बीजेपी तीनों राज्यों में सरकार बना रही है।
अमित शाह ने कहा कि सर्वे कुछ भी कहे लेकिन हमें पता है कि बीजेपी हर विधानसभा में बेहतर काम कर रही है। इतना ही नहीं बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी दावा किया है कि एनडीए की सरकार ने यूपीए की सरकार से ज्यादा विकास कार्य किया है। इतना ही नहीं अमित षाह ने इस बात का भी दावा किया है कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी और राजस्थान की जनता उनकी पार्टी के साथ है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विश्वास जताया है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस बार विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत निष्चित है। जब उनसे पूछा गया कि सर्वे लगातार बदल रहे हैं और कहा जा रहा है कि कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर होगी। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी तीनों विधानसभा चुनावों में बेहतर कार्य कर रही है। बीजेपी की सरकार ने किसानों को बेहतर जिंदगी देने के लिए भी बहुत से योजनापूर्वक कार्य किए है।