प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर लोकसभा स्तरीय महासम्मेलन का अब 30 जून को उदयपुर के भंडारी दर्शक मंडप में होगा। इसमें केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह आएंगे। पहले ये आयोजन 27 जून को होना था।
कार्यक्रम तिथि में थोड़ा परिवर्तन
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के अनुसार तिथि में थोड़ा परिवर्तन हुआ है और अब यह कार्यक्रम 30 जून को आयोजित किया जाएगा। भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की योजना और पदाधिकारियों को कार्य का जिम्मा देने के लिए आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के सानिध्य में आयोजित की जिसमें उदयपुर शहर और देहात के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।