कादर खान के निधन पर भावुक हुए अमिताभ, अपनी सक्सेस को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर कादर खान अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से बॉलीवुड जगत सदमे में है। बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े कई दिग्गजों ने कादर खान के प्रति अपनी संवेदनाएं सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त की है। जिनमें मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, अनीस बजमी, मधुर भंडारकर, मिलाज जावेरी, मनोज वाजपेयी, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, केंन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल है।

कादर खान ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में स्क्रीन साझा की हैं। यही नहीं इनकी जोड़ी को भी दर्शकों का बेहद प्यार मिला। कादर खान के निधन पर अमिताभ खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

अमिताभ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, कादर खान अब इस दुनिया में नहीं रहे…बेहद दुखद खबर। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। वह प्रतिभा के धनी और फिल्मों के प्रति समर्पित कलाकार थे। वह गजब के लेखक थे। मेरी ज्यादातर कामयाब फिल्में उन्हीं ने लिखीं। बेहतरीन साथी और गणितज्ञ भी थे।”

आपको बता दें कि अमिताभ और कादर खान ने कई सुपरहिट फिल्में की है। यही नहीं अमिताभ को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचाने वाली कई फिल्मों के संवाद भी कादर खान ने लिखे थे। जिनमें शहंशाह, परवरिश, कालिया, , मिस्टर नटवरलाल, सुहाग, सत्ते पे सत्ता, नसीब और मुकद्दर का सिकंदर, हम, जैसी सफल फ़िल्में शामिल है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img