एमिटी यूनिवर्सिटी का 12वां दीक्षांत समारोह, 883 ग्रेजुएट को मिली डिग्री

एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के 883 स्टू्डेंट्स के लिए गौरव का दिन रहा। 12वें दीक्षांत समारोह में इन्हें ग्रेजुएट की डिग्री दी गई। दीक्षांत समारोह में एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के चेयरपर्सन डॉ. असीम चौहान मौजूद रहे।

गायत्री मंत्र के साथ शुरूआत

दीक्षांत समारोह की शुरूआत गायत्री मंत्र के साथ हुई। दीक्षांत समारोह के दौरान वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) अमित जैन 2022-23 की एकेडमिक और रिसर्च उपलब्धियों के साथ-साथ पब्लिकेशन, रिसर्च, अवार्ड्स, अचीवमेंट्स, स्टूडेंटस एक्टिविटिज, प्लेसमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मेडल्स की भरमार

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. नितिन भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातक, स्नात्तकोत्तर, दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा सफलतापूर्वक पूरी करने वाले 883 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह के दौरान मेधावी छात्रों को जिसमें 36 पीएचडी डिग्री, 67 मेडल और 77 सिल्वर मेडल भी प्रदान किये गये।

डाक्टरेट की मानद उपाधि

विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. डेंग लैब्स, नई दिल्ली के संस्थापक और निदेशक डॉ. नवीन डेंग, प्रौद्योगिकी प्रबंधक के महानिदेशक वैज्ञानिक एच. बी. श्रीवास्तव, डिपार्टमेंट एंड साइंस टेक्नोलॉजी, भारत सरकार के सलाहकार और इंटरनेशनल कार्पोरेशन के हैड डॉ. एस.के. वार्ष्णेय, डायरेक्टर जनरल टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट हरी भानू श्रीवास्तव को डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। बायोम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ प्रिसिंपल साइंटिस्ट डॉ. प्रफुल्ल गाडगे को मानद प्रोफेसरशिप से सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह के दौरान यूनिवर्सिटी के द्वारा समग्र विकास और गुणवत्तापूर्वक शिक्षा के लिए आयोजित किए जाने वाले एकेडमिक रिसर्च, आउटरीच और एक्ट्रा करीकूलर एक्टिविटिज की भी जानकारी दी गई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img