भजनलाल सरकार का एक और सख्त फैसला, ‘ऑपरेशन सीमा संकल्प’ के तहत तस्कर के अतिक्रमण को किया ध्वस्त; जानिए पूरा मामला

प्रदेश में नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्नमूलन के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गत 15 मई से संचालित विशेष अभियान में करोड़ों रुपये के मादक पदार्थों की जब्ती, इनकी तस्करी से जुड़े अपराधियों की धरपकड़ की गई।

चौक टीम, जयपुर/श्रीगंगानगर। राजस्थान की भजनलाल सरकार इन दिनों अपराध पर लगाम लगाने के लिए सख्त फैसले ले रही है। इसी कड़ी में प्रदेश में नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्नमूलन के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गत 15 मई से संचालित विशेष अभियान में करोड़ों रुपये के मादक पदार्थों की जब्ती, इनकी तस्करी से जुड़े अपराधियों की धरपकड़ की गई। इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से मोटी कमाई करने वाली तस्करों की सम्पति को फ्रीज करने और उनके सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को ध्वस्त करने जैसी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया

श्रीगंगानगर जिले में लगातार दूसरे दिन जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जवाहर नगर थाना पुलिस के जरिए तस्कर आकाश उर्फ बिल्ला पुत्र किशन निवासी छजगरिया मोहल्ला के सरकारी व्यावसायिक भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए कमरे और अहाते को सोमवार को ध्वस्त करते हुए इसे सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया। इस परिसम्पति की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है, इसी कमरे से मादक पदार्थों के तस्कर द्वारा नशेड़ियों को हेरोइन (चिट्ठा) बेचने एवं सेवन करने के लिए उपलब्ध कराने की अवैध गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था।

एसपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश पर श्रीगंगानगर जिले को नशा मुक्त बनाने एवं युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिये जिला प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन सीमा संकल्प’ चलाया जा रहा है। इसके तहत एएसपी बी. आदित्य के नेतृत्व में जवाहर नगर थाना पुलिस द्वारा सरकारी व्यवसायिक भूमि से अवैध मादक पदार्थों के तस्कर आकाश उर्फ बिल्ला के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत एसएचओ जवाहर नगर को सूचना मिली कि तस्कर आकाश उर्फ बिल्ला ने अपने घर के पड़ोस में सड़क व सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध कमरा बना रखा है। इस सूचना की तस्दीक की गई तो सामने आया कि मीरा चौक से मौसम विभाग मुख्य रोड पर छजगरिया मोहल्ला व गुरु हरिकिशन नगर कॉलोनी की दीवार के कॉर्नर पर करीब 1 करोड़ रुपए कीमत की सरकारी भूमि पर तस्कर आकाश उर्फ बिल्ला ने अतिक्रमण कर एक कमरा व अहाता बना रखा है।

आरोपी पर कुल 9 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं

एसपी यादव ने बताया कि आकाश उर्फ बिल्ला के विरुद्ध श्रीगंगानगर जिले के सदर एवं जवाहर नगर थाने में दो एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण सहित कुल 9 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। इसने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर जो कमरा बना रखा है वह उसे अवैध मादक पदार्थ चिट्ठे के भंडारण, विक्रय तथा लोगों को सेवन करवाने के लिए उपयोग करता है।

इस संबंध में प्राप्त शिकायत पर जिला पुलिस द्वारा नगर परिषद से समन्वय स्थापित किया गया। सोमवार को एएसपी शहर बी. आदित्य आईपीएस के नेतृत्व में प्रोबेशनर आईपीएस विनय कुमार डीएच व एसएचओ जवाहर नगर देवेन्द्र सिंह मय टीम एसआई नरेश कुमार व राजकुमार, कांस्टेबल विकास, हरदेव, भरत लाल, विरेन्द्र एवं दलीप एवं नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी द्वारा अतिक्रमण कर बनाए अवैध कमरे व अहाते को जेसीबी की मदद से हटा दिया गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img