चौक टीम, जयपुर। अपेक्स यूनिवर्सिटी की ओर से शनिवार को सीतापुरा स्थित अपेक्स कैम्पस में अपेक्स स्कूल ऑफ साइबर और फॉरेंसिक के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। अपेक्स स्कूल ऑफ साइबर एंड फॉरेंसिक का उद्घाटन हेमंत प्रियदर्शी, डीजी, साइबर क्राइम ने किया। इसके अलावा कार्यक्रम में अजय शर्मा, डायरेक्टर, स्टेट फॉरेंसिक लैब ने बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत की। अपेक्स यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. रवि जूनीवाल व वाइस चांसलर ओ.पी. छँगाणी ने समस्त गेस्ट्स का वेलकम किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये।
तकनीक का सदुपयोग बाद में किया जाता और दुरुपयोग पहले: हेमंत प्रियदर्शी
जयपुर के डीजी, साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी का कहना है जब कोई नई तकनीक लॉंच की जाती है तो उसका सदुपयोग बाद में किया जाता और दुरुपयोग पहले किया जाता है। इसका कारण है लोभ लालच और भय, जब तक लालच है तब तक ठगों की मौज है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक चेंज मेकर है लेकिन इसका ग़लत इस्तेमाल करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं।
साइबर क्राइम से बचाव के लिए लोगो को सतर्क रहना ज़रूरी है। इंटरनेट का इस्तेमाल अभी और भी ज़्यादा होगा और इसके रोका भी नहीं जा सकेगा। किया जा सकता है तो बस इससे बचाव। इसके लिए टीम तैयार करनी होगी । संख्या में भी और गुणवत्ता में भी। यह एक बड़ी चुनौती है। छात्रों के सिर्फ़ डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा उन्हें अपनी स्किल पर काम करना होगा।
सीखने होंगे साइबर क्राइम से निपटने के टिप्स
अपेक्स स्कूल ऑफ साइबर और फॉरेंसिक का उद्देश्य साइबर सुरक्षा, डिजिटल फॉरेंसिक और संबंधित क्षेत्रों में व्यापक कार्यक्रमों की पेशकश करना है, जिसमें सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव के साथ मिश्रित किया गया है। संस्थान का पाठ्यक्रम तेजी से विकसित हो रहे साइबर खतरों और फॉरेंसिक तकनीकों के परिदृश्य के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
उद्घाटन समारोह में शिक्षा, प्रौद्योगिकी और कानून प्रवर्तन के प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिन्होंने एक सुरक्षित और मजबूत डिजिटल वातावरण को बढ़ावा देने में ऐसी पहलों की आवश्यकता को रेखांकित किया। अपेक्स स्कूल ऑफ साइबर और फॉरेंसिक को स्थापित करना भविष्य के साइबर सुरक्षा और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वे हमारे डिजिटल विश्व की रक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।
अनजान क्लिक पर क्लिक न करें और किसी से लैपटॉप शेयर न करें
मशहूर यूट्यूबर व कंटेंट क्रिएटर अमित भड़ाना ने सभी को साइबर सिक्योरिटी के बारे में टिप्स देते हुए कहा कि अपना लैपटॉप किसी से शेयर न करें और अपने डाटा को सेफ रखें। सोशल मीडिया पर अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें क्योंकि ये बहुत रिस्की हो सकता है। सोशल मीडिया में करियर की बात करें तो मैं कॉलेज में सबको हंसाने का काम करता था, कोई प्लानिंग नहीं थी कोई मोटिवेशन नहीं था। ग़रीबी ने ही मुझे आगे बढ़ाया, पहला वीडियो मैंने बस यूँ ही वीडियो अपलोड कर दी और वो लोगो को इतना पसंद आया कि मैं आज यहाँ तक पहुँच गया। अपेक्स ग्रुप के सेक्रेटरी मनोज जूनीवाल ने उनका वेलकम किया ।
अपेक्स विश्वविद्यालय के डायरेक्टर वेदांशु जूनीवाल ने बताया कि हाइली क्वालीफाइड एवं एक्सपीरियन्स फैकल्टीज के द्वारा किफायती फीस पर क्वालिटी शिक्षा प्रदान करना व अच्छी सुविधाऐं देना, अपेक्स विश्वविद्यालय का मुख्य लक्ष्य है। एग्रीकल्चर, जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन्स, इ्रंजीनियरिंग, फार्मेसी, लॉ, मेडिकल क्षेत्र में फिजियोथैरेपी, योगा, पैरामेडिकल जैसे जॉब ओरिएन्टेड कोर्सेज इसके अलावा ह्युमैनेटिज, कॉमर्स एण्ड मैनेजमेन्ट, साइंस अपेक्स यूनिवर्सिटी में संचालित हो रहे है। साथ ही अपेक्स गु्रप गत 58 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, जहाँ पढ़ाई के साथ-साथ उच्च स्तरीय खेलकूद, सांस्कृतिक, समूह परिचर्चा, शैक्षणिक भ्रमण एवं शोध कार्य पर बल दिया जाता है।