सोमेश्वर महादेवन का नया प्रेम गीत, अब “हुज़ूरेया” से सरोबर करने की तैयारी

प्रेम के विषय पर आज के दिन भी बहुत बेहतरीन गाने लिखे जा रहे हैं, अच्छे संगीत में ढाले जा रहे हैं और बहुत ख़ूबसूरती से गाये भी जा रहे हैं।
एक अच्छा प्रेम गीत कह लीजिए या फिर लव सॉन्ग, हर काल और हर मन पर प्रभावी रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान के जाने माने कलाकार सोमेश्वर महादेवन अपना एक नया प्रेम गीत लेकर आ रहे हैं जिसका शीर्षक है – “हुज़ूरेया”

बाँसवाड़ा में शूटिंग


शूटिंग  के लिए बाँसवाड़ा आये बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर और प्रोड्यूसर सोमेश्वर महादेवन का मानना है कि इस शीर्षक पर अभी तक कोई गाना नहीं बना है और यही इस गाने की खूबसूरती है। “हुज़ूरेया” जहाँ एक ओर प्रेम दर्शाया है, प्रेम की प्रस्तावना और प्रेम में समर्पण का भाव लिए। वहीं यह बिछोह से उपजी अंतस की पीड़ा और व्यथा भी दर्शाता है। इसमें प्रियतम के लिए एक गुहार, एक निवेदन भी समाहित हैं और फिर अंत में प्रियतम का फिर से मिल जाने सुखद आश्वासन भी है।

लोकेशन ने लुभाया 

मंजू शर्मा के प्रोडक्शन हाउस “(यूएसए क्यूब प्रोडक्शंस)” की इस प्रस्तुति को शब्दों से संवारा है विकास शर्मा ‘विक्ज़’ ने और लयबद्ध स्वयं सोमेश्वर महादेवन ने किया है। इसका म्यूज़िक प्रोडक्शन साइनाइड और स्वयं सोमेश्वर महादेवन ने किया है और सोमेश्वर महादेवन ने अत्यंत मधुरता के साथ इसके गायन को अंजाम दिया है।सोमेश्वर महादेवन ये गीत बाँसवाड़ा में शूट कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है राजस्थान का बाँसवाड़ा ज़िला अपनी अप्रतिम प्रकृति का बहुत सुन्दर उदाहरण है  जिसका निर्देशन अमन दीप सिंह और डी ओ पी सुरेंद्र राठौड़ कर रहे  हैं और क़िरदार सोमेश्वर महादेवन और जयपुर की जानी मानी मॉडल अक्षिता दत्ता निभा रही हैं।

राजस्थान की प्रतिभाओं को पहचान


यह गीत भावों, लय, ताल, सुर और छायाचित्र का अद्भुत मिश्रण है जो अवश्य ही सुनने वालों को छुएगा और संगीत प्रेमियों के हृदय में अपनी दीर्घकालिक उपस्थिति दर्ज करवा सकेगा॥ यूएसए क्यूब प्रोडक्शंस  के पीछे उनका एकमात्र उद्देश्य राजस्थान की उन प्रतिभाओं को पहचान दिलाना है, जो संसाधनों के अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रही हैं।सोमेश्वर महादेवन का उनके यूट्यूब चैनल पर ये आठवां प्रोडक्शन है और इस बार भी उन्होंने राजस्थान की छुपी हुई प्रतिभाओं को मौका दिया है|

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img