राजस्थान के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज जयपुर में अल्बर्ट हॉल पर शपथ ग्रहण करेंगे। यह तीसरा मौका होगा, जब गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे वहीं सचिन पायलट पहली बार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के अलावा पार्टी के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे वहीं समारोह में अशोक गहलोत और सचिन पायलट का पूरा परिवार भी मौजूद होगा।
यह पहली बार है जब अशोक गहलोत अल्बर्ट हॉल पर शपथ ग्रहण करेंगे। इस से पहले 2008 में उन्होंने राजभवन में शपथ ली थी। समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और महागठबंधन के कई नेता भी उपस्थित होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी और कई अन्य पूर्व नेता भी शामिल होंगे। 2013 में वसुंधरा के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में अशोक गहलोत भी शामिल हुए थे।
सचिन ने ट्वीट कर दी अशोक गहलोत को बधाई, लेकिन सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
इस से पहले रविवार को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गहलोत और पायलट दोनों ने तैयारियों का जायजा लिया और पार्टी के विधायक और उम्मीदवारों को समारोह में बड़ी संख्या में लोगों को लाने के लिए कहा। समारोह में शामिल होने के लिए महागठबंधन के नेता पहले ही जयपुर पहुँच चुके है जबकि राहुल गांधी सोमवार को एयरपोर्ट से सीधा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।