भीलवाड़ा। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने आसींद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। आसींद में कांग्रेस को पिछले 6 बार से लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में इस सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने वसुंधरा राजे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। सभा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व न्यास अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, वरिष्ठ नेता गजराजसिंह सांगरिया मौजूद रहे। गहलोत ने कहा है कि, आज बजरी माफिया के कारण प्रदेश में मजदूर वर्ग को जो परेशानी हुई उस पर भाजपा ने चुप्पी क्यूं साधी हुई हैं।
बजरी माफिया से मिली राशि का उपयोग अभी भाजपा चुनाव प्रचार में कर रही है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान का उल्लेख करते हुए गहलोत ने कहा कि किसी का गिरेबान पकड़ने का मतलब आप उसे धमकाना चाहते हो। उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से भी इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने को कहा।
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश के भाजपा नेता प्रधानमंत्री से भी झूठ बुलवा रहे है। प्रधानमंत्री ने एक सभा में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को कभी बहुमत नहीं मिला जबकि 1998 के चुनाव में कांग्रेस को 156 सीटों पर जीत मिली थी।
राजस्थान में कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि राहुल मॉडल पर यह घोषणा पत्र जनता की राय के आधार पर ही तैयार किया गया है इसके अच्छे परिणाम आयेगें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा व अन्य राज्यों के चुनाव में भी इसी प्रकार से घोषणा पत्र तैयार किये जायेगें जिसमें जनता की राय ली जायेगी।
गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने देश की एकता के लिए शहीद होने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर पंचायतों में बने पंचायत सेवा केंद्रों का नामकरण भी अटल सेवा केंद्र कर दिया गया। उन्होंने वसुंधरा राजे से सवाल किया क्या इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी से भी स्वीकृति ली गई थी।
वसुंधरा राजे को महारानी बताते हुए गहलोत ने कहा कि उन्होंने अपने सरकारी आवास 8 सिविल लाईंस में पांच सालों में केवल तीन बार सुनवाई की थी। गहलोत ने भीलवाड़ा के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर, गिरधारीलाल व्यास व रामप्रसाद लढ़ा तथा मेवाड़ के हरिदेव जोशी को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा भीलवाड़ा जिले का सर्वागिंण विकास कांग्रेस के माध्यम से ही कराया गया था।