अशोक लाहोटी का इस्तीफा, मनोज भारद्वाज बने जयपुर के नए मेयर

जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद अशोक लाहोटी ने सोमवार को नगर निगम मेयर पद से इस्तीफा दे दिया। लाहोटी के इस्तीफे के बाद उप महापौर मनोज भारद्वाज ने मेयर पद कार्यभार संभाला। लाहोटी हाल ही में हुए 15वीं विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज और पूर्व विधायक और भारत वाहिनी पार्टी के मुखिया घनश्याम तिवाड़ी को हराकर सांगानेर से विधायक बने है।

लाहोटी ने तय समय सीमा के एक दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दिया। राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अनुसार यदि कोई व्यक्ति नगरपालिका का सदस्य होने पर विधायक के पद के लिए चुना जाता है, तो उसे 14 दिनों के भीतर अपने पद से इस्तीफा देना होता है। लाहोटी ने 11 दिसंबर 2016 को मेयर का पद संभाला था। लाहोटी के अलावा पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता और अशोक परनामी भी विधायक भी मेयर रह चुके है।

सोमवार को अशोक लाहोटी ने मनोज भारद्वाज को मेयर पद का कार्यभार सौंपा और डीएलबी में अपना इस्तीफा देने के लिए चले गए। इस बीच पार्षदों और अधिकारीयों ने लाहोटी को कुर्सी पर बैठने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस दौरान लाहोटी ने अपने मेयर कार्यकाल की उपलब्धियों को भी बताया। डीएलबी पहुंचकर अशोक लाहोटी ने निदेशक पवन अरोड़ा को अपना इस्तीफा सौंपा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img