चौक टीम, जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी तीन देशों यूके, स्कॉटलैण्ड और आयरलैण्ड में अध्ययन यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में डॉ सीपी जोशी ने स्कॉटलैण्ड पहुँच कर वहां की स्कॉटिश पार्लियामेन्ट के सदस्यों से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस मौके पर विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा भी मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने स्कॉटिश पार्लियामेन्ट के सदस्य संदेश गुलहने और पाम गोशल से एडिनबर्ग में स्कॉटलैण्ड की पार्लियामेन्ट में मुलाकात की। डॉ. जोशी ने दोनों सदस्यों को राजस्थान की विधानसभा, विधानसभा के सदस्यों, विधानसभा में निर्मित राजनैतिक आंख्यान संग्रहालय और सी.पी.ए. के माध्यम से राजस्थान में किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों व सम्मेलनों के बारे में बताया.
डॉ. जोशी ने दोनों सदस्यों को राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्बन्धी नियम के तेरहवें संस्करण की प्रति भी भेंट की. अध्यक्ष डॉ. जोशी को दोनों सदस्यों ने स्कॉटलैण्ड पार्लियामेन्ट और वहां के सदस्यों के बारे में जानकारी दी.
अध्ययन यात्रा के दौरान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. जोशी इन तीनों देशों के संसद के सदस्यों व अधिकारियों के साथ संसदीय और विधानमण्डलों की कार्यप्रणाली के संबंध में आयोजित होने वाली विभिन्न बैठकों में भाग लिया. साथ ही डॉ. जोशी प्रवासी राजस्थानियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत की. डॉ. जोशी विभिन्न देशों के हाईकमीशन एवं एम्बेसी के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की.
उल्लेखनीय है कि विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी और प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा 22 जून से तीन देशों यू.के., स्कॉटलैण्ड और आयरलैण्ड की अध्ययन यात्रा पर है. डॉ. जोशी 29 जून को आयरलैण्ड पहुँचेंगे. विधान सभा अध्यक्ष डॉ. जोशी का 3 जुलाई को वापिस दिल्ली आने का कार्यक्रम है.