राजस्थान में आज 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है लेकिन अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक शकुंतला रावत पर हमले की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक बानसूर के हरसौरा क्षेत्र में तीन चार गाड़ियों में भरकर आये लोगों ने श्रीमती रावत पर हमला कर दिया. हालांकि उनके सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य लोगों ने उन्हें बचा लिया। बाद में हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकले.
हमले के बाद श्रीमती रावत ने कहा है कि यह किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मामला नहीं लग रहा है और इस मामले की पूरी जांच की जानी चाहिए. हालाँकि अभी तक इस हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं मतदाताओं को धमकाने के आरोप में श्रीमती रावत के सिक्योरिटी गार्ड को लाइन हाजिर कर दिया गया हैं.
इसके अलावा आज जारी विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान आज चुरु जिले के रतनगढ क्षेत्र में दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद पथराव में तीन लोगों के घायल होने की घटना भी सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक रतनगढ़ क्षेत्र के खुडेरा छोटा गांव में स्थित एक मतदान केंद्र के बाहर दो पक्षों में झगड़ा होने के बाद पथराव शुरू हो गया जिसमें वहां उपस्थित तीन लोग घायल हो गये। इस पथराव में गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए बीकानेर अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर एकत्रित भीड़ को खदेड़ा।
वहीं भरतपुर के नदबई विधानसभा क्षेत्र में सैडोला गांव में पुलिस में मतदान केंद्र पर कब्ज़ा करने का प्रयास करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सीकर जिले के फतेहपुर में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में के बीच झड़प होने के बाद बूथ पर पथराव और मोटरसाइकिल जलाने की खबर है.
बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में मतदाताओं द्वारा एक जीप को आग लगाने की और भीलवाड़ा के मांडल बावड़ी में कुछ लोगों द्वारा बूथ में घुसकर हंगामा करने के बाद पुलिस द्वारा खदेड़ने की भी खबर है.