जयपुर। ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल एओ गुरूवार को राजस्थान दौरे पर रहे। आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल से उन्होंने प्रदेश के विकास और पर्यटन को लेकर चर्चाएं की।
राज्यपाल मिश्र और ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने मुलाकात के दौरान राजस्थान में विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। राज्यपाल मिश्र ने उन्हें राजस्थान में पर्यटन से जुड़ी संभावनाओं के बारे में बताते हुए विभिन्न क्षेत्रों में ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से सम्बंधित चर्चा की।
इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने प्रदेश के साथ ऑस्ट्रेलिया के पारस्परिक सम्बन्धों को और दृढ़ बनाने के प्रति मिलकर कार्य करने का विश्वास दिलाया। राज्यपाल मिश्र ने उच्यायुक्त फैरेल एओ को अपनी पुस्तक ‘संविधान, संस्कृति और राष्ट्र’ के अंग्रेजी संस्करण की प्रति भेंट की। उच्चायुक्त ने राज्यपाल को ‘ऑस्ट्रेलिया इन हंड्रेड प्लेसेज’ पुस्तक भेंट की।