जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में हो रहे तबादलों पर रोक लगा दी है। इसके लिए प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अब 15 जनवरी बाद तबादले नहीं हो सकेंगे। जिन भी विभागों में तबादले होने हैं वह 15 जनवरी तक तबादले कर सकते हैं।
तबादलों के लिए 10 दिन का समय
सरकार ने तबादलों पर 15 जनवरी से रोक लगाई है। हालांकि 15 जनवरी तक तबादले को सकेंगे। यह पहली बार है कि सरकार की ओर से तबादलों पर रोक के आदेश 10 दिन पहले जारी किए गए हैं। इससे पहले कि जितने भी आदेश हुए हैं । उसमें तत्काल प्रभाव से तबादलों पर रोक लगाई गई थी लेकिन इस बार सरकार ने विभागों में तबादलों को लेकर 1 तरीके से मंत्रियों को 10 दिन का समय दिया है।
थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले अधर झूल में
सरकार की ओर से तबादलों पर रोक के बाद में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। जहां थर्ड ग्रेड शिक्षक तबादलों का इंतजार कर रहे थे वहीं अब सरकार ने तबादलों पर रोक के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे एक बार फिर उनकी तबादलों की आस अधूरी सी नजर आ रही है।