30 और 31 जनवरी को बैंकों में हड़ताल, बैंककर्मी चाहते है सप्ताह में 2 छुट्टी

सरकारी बैंकों के कार्मिक एक बार फिर से हड़ताल पर जाने की तैयारी में है। 11 वे वेतन समझौते के लंबित मुद्दों को लेकर 30 व 31 जनवरी को सभी बैंकों में देशव्यापी हड़ताल रहेगी। राजस्थान में हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे।

11वें वेतन समझौते का होना है पालन

बैंक कर्मियों का 11 वां वेतन समझौता 11 नवंबर 2020 को भारतीय बैंक संघ तथा यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के बीच हुआ था। समझौते से जुड़े कुछ मुद्दे जिनमें बैंकों में 5 दिन का सप्ताह किए जाने, स्टैग्नेशन इंक्रीमेंट के संबंध में भारतीय बैंक संघ द्वारा बैंकों को स्पष्ट निर्देश नहीं दिए जाने के साथ पूर्व सैनिकों और चतुर्थ श्रेणी से लिपिक वर्ग, लिपिक वर्ग से अधिकारी वर्ग तथा अधिकारी वर्ग में आगे प्रमोशन होने के बाद उनके फिक्सेशन के मुद्दे अभी भी निर्देशों के अभाव में अटके हुए हैं। कुछ मुद्दे जिनमें पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा पेंशन फिक्सेशन आदि पर समझौता लागू नहीं हो सका है।

28 महिने से मुद्दों पर निर्णय नहीं

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के प्रदेश संयोजक महेश मिश्रा ने बताया की यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस पिछले 28 महीने से प्रयासरत है कि शेष बचे मुद्दे हल हो जाएं। परंतु भारतीय बैंक संघ की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया। 12 जनवरी को यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस की बैठक हुई। इसमें भारतीय बैंक संघ के टालमटोल रवैये के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला किया। जिसके तहत 30 और 31 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया।

10 लाख कार्मिक रहेंगे हड़ताल पर

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस और सहयोगी संगठनों से जुड़े हड़ताल में सहायक कर्मचारी से लेकर सहायक महाप्रबंधक तक देश के सभी बैंकों के दस लाख कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे। दो दिन बैंकों में कामकाज ठप्प रहने से बड़ी संख्या में लेनदेन अटकेंगे। आम लोगो को भी देश के आम बजट से पहले परेशानी संभावित है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img