प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां शुरू हो चुकी है। भाजपा-कांग्रेस के साथ तीसरा मोर्चा भी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है। आम आदमी पार्टी जहां राजस्थान में जीत को आतुर है, वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इस बार अपना जनाधार बढ़ाने के लिए भाजपा- कांग्रेस को टक्कर देने की तैयारी में है।
भाजपा और कांग्रेस के वोट बैंक पर पड़ा असर
इन दोनों पार्टियों के अलावा बहुजन समाज पार्टी , भारतीय ट्राइबल पार्टी , एआईएमआईएम सहित कई अन्य पार्टियां जीत का गणित बैठाने में लगी हैं। करीब 70 सीट पर ये पार्टियां भाजपा और कांग्रेस के वोट बैंक पर असर डाल सकती हैं।