राजस्थान में किंग मेकर होने का दावा करने वाले राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर उन्हें हेलिकॉप्टर नहीं देने के लिए हेलिकॉप्टर कंपनी को धमकाने का आरोप लगाया है. बेनीवाल का कहना है कि पिछले कुछ दिन में उनकी सभाओं में भीड़ देखकर दोनों पार्टियाँ घबरा गई है.
निर्धारित कार्यक्रम की अनुमति होने के बावजूद हेलिकॉप्टर कंपनी द्वारा मना करने की वजह से बेनीवाल का कार्यक्रम प्रभावित हुआ. हालाँकि 3 घंटे इंतज़ार करने के बाद में पार्टी द्वारा दूसरा हेलिकॉप्टर भेजा. बेनीवाल ने यह भी कहा कि इस वजह से उनका कार्यक्रम प्रभावित जरुर हुआ है लेकिन जनता प्रभावित नही हुई है और आगामी चुनाव में उन्हें इसका जवाब वोट की चोट से दिया जाएगा.
बता दें कि राज्य में थर्ड फ्रंट के रूप में उभर रही हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक दल 58 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
वहीं भारत वाहिनी पार्टी के संयोजक और सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी ने बस स्टैंड और विद्यानगर में आयोजित जनसभा में जनता से कहा कि चुनाव में मूंछ हिलाने वाले को जिताना, पूंछ हिलाने वाले को नहीं. उन्होंने भी दोनों बड़ी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों बड़ी पार्टियों में न विचार जीवित है और ना ही सिद्धांत बचे है. उन्होंने लोकतंत्र को लूट तंत्र में तब्दील कर दिया है. उन्होंने बदलाव और प्रदेश में विकास के लिए लोगों से भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ वोट करने की अपील की.