राजस्थान में भजनलाल सरकार ने शुरू की राजनीतिक नियुक्तियां, एम एल लाठर को बनाया मुख्य सूचना आयुक्त

राजस्थान के पूर्व डीजीपी एमएल लाठर प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त बने है। राजभवन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सुरेश चंद्र गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त बनाया है।

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के पूर्व डीजीपी एमएल लाठर प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त बने है। राजभवन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सुरेश चंद्र गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त बनाया है। उल्लेखनीय है कि लाठर पहले से सूचना आयुक्त के तौर पर काम कर रहे हैं। लाठर गहलोत सरकार में डीजीपी रहे है। रिटायर्ड डीजीपी एमएल लाठर का पूरा नाम मोहनलाल लाठर है। लाठर राजस्थान कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं और मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। 10 मई 1961 को जन्मे एमएल लाठर ने एमएससी पास हैं।

लाठर जाट समाज से हैं और राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील के रिश्तेदार हैं। साल 2022 में रिटायर लाठर को पुलिस पदक, राष्ट्रपति पुलिस पदक, बार टू पुलिस मैडल फॉर स्पेशल ड्यूटी, ऑपरेशन पराक्रम मैडल सहित कुल छह पदक मिले थे। वह दौसा, धौलपुर, कोटा ग्रामीण, सिरोही, उदयपुर के पुलिस एसपी पद पर भी रह चुके हैं। डीआईजी बीएसएफ बाड़मेर और बीकानेर, आरएसी, सीआईडी इंटेलीजेंस और राजस्थान पुलिस अकादमी में काम पोस्टिंग रह चुकी है। पुलिस प्लानिंग एंड वेलफेयर, जयपुर रेंज सेकेंड और आरएसी में आईजी पोस्ट पर भी सर्विस की है।

बता दें 13 जनवरी 2023 को गहलोत सरकार ने राज्य सूचना आयुक्त बनाया था। एमएल लाठर सीएम अशोक गहलोत के विश्वसनीय और खास अधिकारियों में शामिल रह चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्हें राज्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति देकर सरकार ने चुनावी साल में बड़ा तोहफा दिया था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img