चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज प्रदेश में हीटवेव, बिजली-पानी की स्थिति की समीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग बैठक की। गौरतलब है कि सीएम के निर्देश के बाद सभी प्रभारी सचिवों ने दो दिन तक जिलों में रहकर बिजली-पानी, हीटवेव सहित अन्य सरकारी योजनाओं का जायजा लिया था। बताया जा रहा है कि आज सभी प्रभारी सचिव अपनी रिपोर्ट सीएम भजनलाल शर्मा को दी है।
दरअसल, बिजली कटौती और पेयजल संकट के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर शुक्रवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। सचिवालय में हुई इस मीटिंग के बाद सीएम ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और साथ ही काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत भी दिए।
नाइट स्टे नहीं करने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी
वहीं ये भी जानकारी सामने आयी है कि CM ने बैठक में प्रभारी सचिवों के ज़िलों के दौरे के बारे में फीडबैक लेते हुए मुख्य सचिव से ज़िलों के दौरे पर नहीं जाने वाले और किसने नाइट स्टे नहीं करने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी है। सीएम ने सचिवों से पूछा ज़िलों में पानी बिजली और हेल्थ सिस्टम कैसा है। आम आदमी की पीड़ा को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। अधिकारियों को अपने लक्ष्य तय करने होंगे और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास भी करने होंगे।
काम की रफ़्तार को बढ़ाना होगा- सीएम भजनलाल
जानकारी के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री ने दो टुक शब्दों में साफ़ कर दिया कि काम की रफ़्तार को बढ़ाना होगा। सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुँचे इस पर फ़ोकस बढ़ाना होगा। ग़ौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सचिवालय में प्रदेश के सभी अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक की है। बैठक में सीएस, एसीएस और सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी सचिवालय में जुड़े, जबकि संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर और जिला SP स्तर के अधिकारी वीसी से जुड़े।
सीएम इन योजनाओं की कर रहे समीक्षा
आज की बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा हीटवेव, बिजली-पानी के अलावा ई-फाइलिंग के निस्तारण में लगने वाले औसत समय, संपर्क पोर्टल पर आने वाली समस्याओं के निस्तारण की प्रगति, जल संरक्षण, जल संचयन, जल स्वावलंबन और वनीकरण व वृक्षारोपण के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। बैठक में सभी जिलों के प्रभावी सचिव, संबंधित विभागों के अधिकारी फिजिकल और वीसी के जरिए बैठक से जुड़े हैं।
सुबह मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे थे सीएम
इससे पहले सुबह सीएम भजनलाल दौसा के मेंहदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान के दर्शन करके आरती में भाग लिया। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- प्रदेश में हीटवेव चल रही हैं। ऐसे में भगवान से प्रदेश में शांति व खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा- प्रदेश में हीटवेव के बाद अच्छी बारिश हो, किसान की फसल की अच्छी पैदावार हो। यह कामना आज भगवान बालाजी से की है। सीएम भजनलाल के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी मंदिर में आरती की।
केन्द्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है– CM
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- आने वाले समय में निश्चित रूप से देश में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम में बीजेपी बहुत बड़े बहुमत से जीतने वाली है।