जयपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में सफर खत्म होने के बाद किसी फैसले के इंतजार में आस लगाए बैठे पायलट समर्थकों को फिर निराशा हाथ लगी है। कल रात अलवर के सर्किट हाउस में राहुल गांधी ना केवल राजस्थान कांग्रेस के नेताओं से मिले बल्कि गहलोत पायलट से भी अलग से मुलाकात की, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि इस बैठक में किसी सियासी फॉर्मूले पर चर्चा नहीं हुई है। इससे पहले अलवर के मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी का गहलोत सरकार की योजनाओं की तारीफ करना भी पायलट समर्थकों को निराश कर गया है। इस सभा में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपना तुरूप का इक्का चल दिया। अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के सामने ना केवल उज्जवला योजना से निराश बीपीएल परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर देने का बड़ा ऐलान किया बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि राजस्थान सरकार का आखिरी बजट वो ही पेश करने जा रहे हैं।
यात्रा शुरू होने से पहले राहुल गांधी के निर्देशों पर गहलोत पायलट कैंप में जो सीजफायर हुआ था वो अब यात्रा खत्म होने के बाद कब तक जारी रहता है। इस पर सबकी नजरें टिकी हैं। हाल फिलहाल गहलोत खेमे में उत्साह है, वहीं पायलट कैंप धैर्य रखने की बात कह रहा है। वहीं दूसरी तरफ आज अलवर में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले महीने बजट पेश करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आखिरी बजट जल्द पेश हो जिससे समय पर घोषणाएं पूरी हो सके। जल्द बजट पेश होने से उन घोषणाओं को समय पर पूरा करने में मदद मिलती है।
इसके साथ ही जयराम रमेश ने भी प्रदेश में गहलोत सरकार को दस में से दस नंबर दे दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को भरपूर जन समर्थन मिला है। आज राजस्थान की कई योजनाएं ऐसी है जो देशभर में लगू होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार के कामकाज की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि कई और भी योजनाएं है जो गहलोत जल्द लेकर आएंगे।