भारत वाहिनी पार्टी ने किया दृष्टि पत्र जारी, अनारक्षित वर्ग को देगी 14 प्रतिशत आरक्षण

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारत वाहिना पार्टी ने दृष्टि पत्र जारी किया। वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष और सांगानेर से विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय मातृ मंदिर में दृष्टि पत्र जारी किया।दृष्टि पत्र की जानकारी देते हुए तिवाड़ी ने कहा कि भारत वाहिनी पार्टी राजस्थान में सत्ता में आएगी या भागीदार बनेगी तो अनारक्षितों में ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत, कायस्थ और अन्य पिछड़ा वर्ग के मुसलमानों में वंचित वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अबतक आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को नजरअंदाज किया है।

उन्होंने कहा कि हमारा दृष्टि पत्र न सिर्फ जनभावनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, बल्कि इसे मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें हमने पीने और सिंचाई योग्य पानी का स्थायी समाधान निकालने की योजना बनाई है। सौर ऊर्जा से बिजली निर्माण की भी इसमें सुनियोजित योजना है। हमने युवाओं व छात्रों के लिए सरकारी पदों में बढ़ोत्तरी करने का प्रावधान किया है। इसके अलावा रोजगार बढ़ाने के लिए वरूण कुम्भम जैसी योजनाओं से रोजगार के अवसर भी पैदा किए जाएंगे।

अध्यात्म व विज्ञान में शिक्षा दी जाएगी जो विद्यार्थियों को अंतदृष्टि व तकनीकि योग्यता मुहैया करा सके, जिससे वह नौकरी पाने में सक्षम हो सके। वहीं किसानों के लिए भी कई घोषणाएं यहां की गई है। तिवाड़ी ने कहा कि किसानों को कर्ज मुक्त करने पर जोर रहेगा। इसके साथ ही खेती मजदूरी को मनरेगा से जोड़ा जाएगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img