चौक टीम जयपुर। राजस्थान चुनाव के आखिरी साल में गहलोत सरकर ने बजट पास किया जिसमे आम जन से जुड़ी कई सारी अहम घोषणाएं की जो आज से लागू होने जा रही है. इसी कड़ी में आज से रोडवेज की बसों में महिलाओं-लड़कियों को अब आधा किराया ही देना होगा। वोल्वो समेत सभी कैटेगरी की बसों के किराए में 50 फीसदी छूट मिलने लगेगी. लकिन ये छूट राजस्थान की सीमा तक ही दी जाएगी. सीएम अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रोडवेज प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिए।
अब तक केवल साधारण बसों में ही यह छूट मिल रही थी। इस योजना के तहत राजस्थान की सीमा के बाहर किराए में कोई छूट नहीं मिलेगी। सीएम अशोक गहलोत ने इस साल बजट में महिलाओं-लड़कियों को रोडवेज की साधारण बसों में यात्रा करने पर किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।
गहलोत सरकार कर रही है महिला वोटरों पर फोकस
चुनावी साल में गहलोत सरकार ने महिलाओं को फोकस करते हुए कई स्कीम्स की घोषणा की है। सीएम ने महिलाओं को राखी से फ्री स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। अब गहलोत ने स्मार्टफोन देने की जगह उसकी कीमत के बराबर पैसा महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करने की घोषणा की है।
हर परिवार को राशन किट देने की घोषणा भी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए की गई थी। अब राशन किट के करीब 360 रुपए हर महीने डायरेक्ट खाते में ट्रांसफर करने की घोषणा की है।
महिला वोटर्स को ध्यान में रखकर की गई इन घोषणाओं को चुनावी साल में काफी अहम माना जा रहा है। सीधा फायदा पहुंचाने वाली स्कीम्स का पिछले कुछ चुनावों से ही चलन बढ़ा है। पहले इस तरह की स्कीम्स का साउथ के राज्यों में चलन था, अब वही पैटर्न राजस्थान में अपना लिया गया है।
क्या रहेंगे रोडवेज के नए नियम
वोल्वो समेत सभी कैटेगरी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
ये छूट राजस्थान की सीमा तक ही सीमित रहेगी।
राजस्थान की सीमा के बाहर किराए में कोई छूट नहीं मिलेगी।