राजस्थान में चुनावी वर्ष में सरकारी भर्तियों के द्वार खुलने लगे हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सूचना सहायक भर्ती 2023 की विज्ञप्ति जारी कर दी है। राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के तहत 2,730 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2415 और अनुसूचित क्षेत्र के 315 पदों पर भर्ती की जाएगी।
294 उपखंड कार्यालयों में होगी नियुक्ति
बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश के 294 उपखंड कार्यालय में प्रत्येक के लिए एक सूचना सहायक और एक कनिष्ठ सहायक की नियुक्ति की जाएगी। सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2023 जुलाई माह में प्रस्तावित है। कुल 2,730 पदों पर होने वाली सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के सफल आवेदकों को 26,300 रुपए का वेतनमान मिलेगा।
ऑनलाइन आवेदन मांगे
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान सूचना सहायक भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 27 जनवरी से लेकर 25 फरवरी तक अपना आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के लिहाज से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक रहेगा, इसके अलावा हिंदी और इंग्लिश दोनों में 20 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति होनी आवश्यक है। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु में आरक्षित वर्ग के आधार पर रिजर्वेशन भी किया जाएगा।
मानवश्रम की कमी होगी दूर
आवेदन करने के लिए सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में श्रेणी वार आवेदन शुल्क तय किया गया है। जनरल, ईडब्ल्यूएस ओबीसी क्रीमी लेयर उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 450 रुपए रहेगा। वही ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर उम्मीदवारों के लिए 350 रुपए और एसटी, एससी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि लंबे समय से आवेदक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति निकलने का इंतजार कर रहे थे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति निकालने के साथी ग्रामीण स्तर पर बड़ी संख्या में मानव श्रम की कमी दूर होगी।