चौक टीम, जयपुर। आज बिहार में फिर से सत्ता परिवर्तन हो गया है, हालांकि सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ही रहने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात कर इस्तीफा सौंपा है। बताया जा रहा है कि इसके बाद बीजेपी और हम पार्टी के विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी विधायकों की अलग रूम में बैठक शुरू हो गई है और अब समर्थन पत्र पर विधायकों के हस्ताक्षर लिए जा रहें हैं। थोड़ी देर में बीजेपी के विधायकों को मुख्यमंत्री आवास ले जाया जाएगा। यहां पर एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
शाम 4 बजे शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार
जेडीयू की बैठक में सभी विधायक, विधान पार्षद और लोक सभा-राज्य सभा के सांसद मौजूद रहे। इस बैठक के बाद राजभवन पहुंच कर नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बताया जा रहा है इसके बाद शाम करीब 4 बजे शपथ समारोह होगा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश समेत 6 से आठ मंत्री शपथ ले सकते हैं। शाम को राजभवन में वह नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। चर्चा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान और अन्य सहयोगी दलों के अध्यक्ष भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी और हम पार्टी भी शामिल होगी।
नीतीश कुमार के साथ 128 विधायकों का समर्थन
उल्लेखनीय है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है, उसके 79 विधायक हैं। आरजेडी के साथ कांग्रेस के 19, सीपीआई माले के 12, सीपीआई के 2, सीपीआई (एम) के 2 विधायक हैं। यह संख्या 114 होती है, जबकि बदली परिस्थिति में नीतीश कुमार को जेडीयू के 45 के अलावे बीजेपी के 78, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन मिल सकता है। कुल मिलाकर यह संख्या बल 128 तक पहुंचता दिख रहा है।