Bikaner: कॅरिअर काउन्सलर डॉ चन्द्रशेखर श्रीमाली ने दिया युवाओं को दिया मार्गदर्शन, शिक्षकों को दी ये सलाह

चौक टीम, बीकानेर। राजस्थान के जिले बीकानेर के नेशनल कॅरिअर काउन्सलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली बीकानेर में विधार्थियों को योजना के बारे में बताने के लिए वीसी के माध्यम से जुड़े. जिसमें उन्होंने बताया कि कॅरिअर काउंसलिंग की जरूरत क्यों है तथा इसे कैसे करें? जहां उनके साथ स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन और अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया भी मौजूद रहीं.

इस मौके पर काउन्सलर श्रीमाली ने विधार्थियों को स्किल के बारे में बताया. साथ ही अध्यापकों को स्किल के बारे में विशेष तरह की तकनीक अपनाने को कहा.

काउन्सलर श्रीमाली ने विधार्थियों को सराहा

काउन्सलर श्रीमाली ने वीसी के माध्यम ने जुड़ विद्यार्थियों स्किल के बारे में पता करने वाले 9 प्रश्नों को सराहा और पथ-प्रदर्शक अध्यापकों को इसे अपना कर विषय चयन के लिए उपयोग करने के लिए कहा.बीकानेर शिक्षा निदेशालय में वीसी के दौरान अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रचना भाटिया जी भी उपस्थित थी.

ये लोग रहे मौजूद

इस योजना की शुरूआत समारोह के मौके पर रिर्सोस पर्सन के तौर पर बीकानेर के शिक्षा निदेशालय स्थित वीसी रूम से जुडें और उन्होंने कॅरिअर काउंसलिंग की जरूरत क्यों तथा कैसे करें? इसके बारे में विस्तार से बताया.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img