Bikaner: कॅरिअर काउन्सलर डॉ चन्द्रशेखर श्रीमाली ने दिया युवाओं को दिया मार्गदर्शन, शिक्षकों को दी ये सलाह

चौक टीम, बीकानेर। राजस्थान के जिले बीकानेर के नेशनल कॅरिअर काउन्सलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली बीकानेर में विधार्थियों को योजना के बारे में बताने के लिए वीसी के माध्यम से जुड़े. जिसमें उन्होंने बताया कि कॅरिअर काउंसलिंग की जरूरत क्यों है तथा इसे कैसे करें? जहां उनके साथ स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन और अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया भी मौजूद रहीं.

इस मौके पर काउन्सलर श्रीमाली ने विधार्थियों को स्किल के बारे में बताया. साथ ही अध्यापकों को स्किल के बारे में विशेष तरह की तकनीक अपनाने को कहा.

काउन्सलर श्रीमाली ने विधार्थियों को सराहा

काउन्सलर श्रीमाली ने वीसी के माध्यम ने जुड़ विद्यार्थियों स्किल के बारे में पता करने वाले 9 प्रश्नों को सराहा और पथ-प्रदर्शक अध्यापकों को इसे अपना कर विषय चयन के लिए उपयोग करने के लिए कहा.बीकानेर शिक्षा निदेशालय में वीसी के दौरान अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रचना भाटिया जी भी उपस्थित थी.

ये लोग रहे मौजूद

इस योजना की शुरूआत समारोह के मौके पर रिर्सोस पर्सन के तौर पर बीकानेर के शिक्षा निदेशालय स्थित वीसी रूम से जुडें और उन्होंने कॅरिअर काउंसलिंग की जरूरत क्यों तथा कैसे करें? इसके बारे में विस्तार से बताया.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img