जयपुर। नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस का विभिन्न राज्यों के आवासीय आयुक्तों ने दौरा किया। राजस्थान की मुख्य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने विभिन्न राज्यों के आवासीय आयुक्तों को बीकानेर हाउस का भ्रमण करवाया। उन्होंने नए तरीके से विकसित किए गए बीकानेर हाउस को लेकर उनसे जानकारियां साझा की।
गहलोत सरकार ने अपने बजट में बीकानेर हाउस को गेटवे ऑफ राजस्थान के तौर पर डेवलप करने के लिए विशेष प्रावधान रखे थे। उसके तहत ही राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थानी कला और संस्कृति के दर्पण के रूप में बीकानेर हाउस का विकास किया जा रहा है।
आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा और सोच के अनुसार बीकानेर हाउस के सांस्कृतिक वैभव कला संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए विभिन्न राज्यों के आवासीय आयुक्त के लिए एक गेट टू गेदर और भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी आवासीय आयुक्तों ने राजस्थानी परंपरागत खानपान, कला संस्कृति के साथ-साथ राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी प्रशंसा की।
धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की आज देश भर में प्रशंसा हो रही है। विभिन्न राज्यों से आए आवासी आयुक्तों को बीकानेर हाउस में सरकार की ओर से चल चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें चिरंजीवी, शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित तमाम योजनाओं के बारे में उन्हें बताया गया। इस दौरान दौरे में हरियाणा आवासीय आयुक्त डॉ डी सुरेश, केरल आवासीय आयुक्त सौरभ जैन, सिक्किम आवासीय आयुक्त अश्वनी चंद्र गुजरात आवासीय आयुक्त आरती कंवर, हिमाचल आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती शामिल थी।