बीकानेर में रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़, ट्रेन हादसा टला; 44 दिन में चौथी घटना से बढ़ी चिंता

बीकानेर के चौखूंटी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। यह 44 दिनों में राजस्थान में चौथी घटना है, जिससे रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

शरद पुरोहित,जयपुर। बीकानेर के चौखूंटी क्षेत्र में रविवार शाम को एक गंभीर घटना सामने आई। रेलवे ट्रैक से जुड़ी फिश प्लेट के ज्वाइंटर को खोल दिया गया। स्थानीय लोगों को इस घटना का पता चलने पर उन्होंने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचना दी और खुद ही ज्वाइंटर को वापस जोड़ने का प्रयास किया।

चौथी घटना, रेलवे सुरक्षा पर सवाल

यह घटना राजस्थान में पिछले 44 दिनों में चौथी बार हुई है। 8 सितंबर को अजमेर के सरधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच सीमेंट के ब्लॉक ट्रैक पर रखे गए थे। 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में बाइक का स्क्रैप मालगाड़ी के ट्रैक पर फेंका गया था। वहीं, 23 अगस्त को पाली में वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉक मिले थे। इन घटनाओं से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

नशेड़ियों की करतूत का संदेह

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, इस घटना के पीछे नशेड़ियों का हाथ होने का शक जताया जा रहा है। चौखूंटी क्षेत्र में अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद लालगढ़ आरपीएफ थाना प्रभारी उषा निरंकारी मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। घटनास्थल पर कुछ युवकों के देखे जाने की खबर मिली, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

स्थानीय लोगों की सतर्कता

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोहे का काम करने वाले रोहिताश बिस्सा ने अपने दोस्तों और स्टाफ के साथ मिलकर तुरंत ज्वाइंटर को वापस लगाने का काम किया। बिस्सा ने बताया कि कुछ युवक रेलवे ट्रैक के पास छेड़छाड़ करते देखे गए थे, लेकिन वे भाग निकले।

फिश प्लेट के बोल्ट खुले मिले

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दो रेलों को जोड़ने के लिए फिश प्लेट का उपयोग किया जाता है, जो ट्रैक को मजबूती प्रदान करती है। मौके पर फिश प्लेट के बोल्ट खुले पाए गए, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img