शरद पुरोहित,जयपुर। बीकानेर के चौखूंटी क्षेत्र में रविवार शाम को एक गंभीर घटना सामने आई। रेलवे ट्रैक से जुड़ी फिश प्लेट के ज्वाइंटर को खोल दिया गया। स्थानीय लोगों को इस घटना का पता चलने पर उन्होंने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचना दी और खुद ही ज्वाइंटर को वापस जोड़ने का प्रयास किया।
चौथी घटना, रेलवे सुरक्षा पर सवाल
यह घटना राजस्थान में पिछले 44 दिनों में चौथी बार हुई है। 8 सितंबर को अजमेर के सरधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच सीमेंट के ब्लॉक ट्रैक पर रखे गए थे। 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में बाइक का स्क्रैप मालगाड़ी के ट्रैक पर फेंका गया था। वहीं, 23 अगस्त को पाली में वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉक मिले थे। इन घटनाओं से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
नशेड़ियों की करतूत का संदेह
प्रारंभिक जांच के मुताबिक, इस घटना के पीछे नशेड़ियों का हाथ होने का शक जताया जा रहा है। चौखूंटी क्षेत्र में अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद लालगढ़ आरपीएफ थाना प्रभारी उषा निरंकारी मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। घटनास्थल पर कुछ युवकों के देखे जाने की खबर मिली, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
स्थानीय लोगों की सतर्कता
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोहे का काम करने वाले रोहिताश बिस्सा ने अपने दोस्तों और स्टाफ के साथ मिलकर तुरंत ज्वाइंटर को वापस लगाने का काम किया। बिस्सा ने बताया कि कुछ युवक रेलवे ट्रैक के पास छेड़छाड़ करते देखे गए थे, लेकिन वे भाग निकले।
फिश प्लेट के बोल्ट खुले मिले
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दो रेलों को जोड़ने के लिए फिश प्लेट का उपयोग किया जाता है, जो ट्रैक को मजबूती प्रदान करती है। मौके पर फिश प्लेट के बोल्ट खुले पाए गए, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।