राजस्थान में बिपरजॉय ,एंट्री लेते ही कमजोर पड़ जाएगा

बिपोरजॉय दो दिन बाद प्रदेश में एंट्री करेगा। लेकिन 16 जून को गुजरात से सटे दक्षिण-पश्चिमी जिलों में प्रवेश करते ही यह कमजाेर पड़ जाएगा और डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। इससे तेज हवाओं के साथ बारिश हाेगी।

आंधी-बारिश की गतिविधियां तेज

इस तूफान की गति अभी 130-140 किमी/घंटा है, पर राजस्थान में प्रवेश के समय यह 45-55 किमी/घंटा रह जाएगी। इस वजह से 15 जून से ही प्रदेश में आंधी-बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी। लेकिन चक्रवात से कोई खतरा नहीं है। इससे पहले मंगलवार जून महीने का सबसे गर्म दिन रहा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img