बिपोरजॉय दो दिन बाद प्रदेश में एंट्री करेगा। लेकिन 16 जून को गुजरात से सटे दक्षिण-पश्चिमी जिलों में प्रवेश करते ही यह कमजाेर पड़ जाएगा और डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। इससे तेज हवाओं के साथ बारिश हाेगी।
आंधी-बारिश की गतिविधियां तेज
इस तूफान की गति अभी 130-140 किमी/घंटा है, पर राजस्थान में प्रवेश के समय यह 45-55 किमी/घंटा रह जाएगी। इस वजह से 15 जून से ही प्रदेश में आंधी-बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी। लेकिन चक्रवात से कोई खतरा नहीं है। इससे पहले मंगलवार जून महीने का सबसे गर्म दिन रहा।