भाजपा ने फिर खोला वादों का पिटारा, जानिए क्या है घोषणा पत्र में ?

राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब सिर्फ 10 ही दिन बचे है. ऐसे में जनता को लुभाने के लिए सत्ताधीन  भाजपा ने एक बार फिर वादों का पिटारा खोल दिया है. भाजपा ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर की उपस्थिति में अपना घोषणा पत्र ‘राजस्थान गौरव संकल्प’ जारी किया. भाजपा घोषणा पत्र में शामिल मुख्य बातें –

युवाओं के लिए क्या है ख़ास?

  • घोषणा पत्र के अनुसार हर साल 30 हजार सरकारी नौकरियों के अलावा अगले पांच सालों में प्राइवेट सेक्टर में 50 लाख नौकरियां दी जायेगी.
  • 21 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 5000 रूपये तक का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
  • ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण रोजगार गांरटी एक्ट (मनरेगा) के तहत रोजगार की संख्या में बढ़ोतरी करने का वादा किया है.

किसानों के लिए भी नए वादे

  • अगर राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनती है तो पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना जो कि 13 जिलों की सिंचाई और पीने के पानी की समस्या को सुलझा सकती है, के काम को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा.
  • अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने कहा कि सत्ता में आने पर राज्य के किसानों को कृषि की नई तकनीकों को सीखने के लिए इजरायल और अन्य देशो में भेजा जाएगा.
  • पार्टी ने राज्य में कृषि क्षेत्र में को-आपरेटिव लोन बढ़ाने को अगले 5 साल में 1 लाख करोड़ रूपये तक बढ़ाने का भी वादा किया है.
  • आर्गेनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए हर डिविजन से एक जिले को चुना जाएगा.

छात्रों को भी किया शामिल

  • पार्टी ने मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल में एडमिशन लेने पर लैपटॉप और स्मार्टफोन देने का भी वादा किया है.
  • राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में ई–लाइब्रेरी खोली जायेगी.

11 सीटों पर कांग्रेस ढूंढ रही जीत की चाबी, जानिए कौन-कौन सी है ये सीटे?

अन्य घोषणाए –

  • मेवात क्षेत्र में गायों की तस्करी रोकने के लिए अतिरिक्त चेक पोस्ट बनाये जायेंगे.
  • गौशालाओं को व्यवस्थित करने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन की तरह ही एक संगठन का निर्माण किया जाएगा.
  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दावा है कि उनकी सरकारने राज्य में 2013 चुनाव से पहले किये गए 665 वादों में से 630 वादे पूरे किये है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img