आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। इसके लिए पिछले दिनों लाडनूं में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद अब भाजपा जिला और उपखंड स्तरों पर भी चुनावी सक्रियता को बढ़ा रही है। इसी क्रम में आज नागौर जिले के डीडवाना में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, मकराना विधायक रूपाराम मुरावतीया, परबतसर के पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ऑडिंट सहित अनेक नेताओं ने शिरकत की। इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के निर्देशानुसार चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर दौरे को सफल बनाने के संबंध में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए।
बैठक में गहलोत सरकार को घेरने के लिए विभिन्न पोस्टरों का विमोचन किया गया। यह पोस्टर सरकार के खिलाफ है, जिसके जरिए भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ा अभियान चलाएगी और गहलोत सरकार की विफलताओं, भ्रष्टाचार, अपराधों, दलित व महिला उत्पीड़न को लेकर मुद्दा बनाएगी। साथ ही तुष्टिकरण, सांप्रदायिक हिंसा जैसी घटनाओं को भी प्रदेशभर में भुनाएगी। इसके अलावा 30 मई से 30 जून तक चलने वाले देशव्यापी महा जनसंपर्क अभियान पर विस्तार से चर्चा की जाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अभियान के तहत गांव-ढाणियों में बड़ी रैलियां और जनसंवाद के कार्यक्रम करने तथा व्यापारियों, किसानों, युवाओं और आम लोगों के साथ संवाद कर उन्हें मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा नीतियों की विस्तार से जानकारी देने की कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई।
इस बैठक में केंद्र की मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को भी जन जन तक पहुंचाने की कार्ययोजना के बारे में भी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए। इसके लिए मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीमें बनाकर जनसंपर्क करने तथा मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से भी मजबूत प्रचार तंत्र तैयार करने के निर्देश दिए गए।