राजस्थान में भाजपा के पूर्व विधायक और पार्टी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष ज्ञान देव आहूजा ने ‘गौ तस्करों’ की तुलना आतंकवादियों से करते हुए राज्य में नवगठित कांग्रेस सरकार से गौ तस्करी और गौकशी पर रोक लगाने की मांग की है।
आहूजा ने कहा कि ‘मैं जो लोग गौ तस्करी और वध में लिप्त है, मैं उन्हें आतंकवादी कहूंगा लेकिन वे अभी भी अपने इन कामों से पीछे नहीं हट रहे है। यह अजीब है कि कांग्रेस के किसी भी नेता ने विरोध नहीं किया। चूँकि अब वे सत्ता में हैं और उन्हें ऐसे अपराधों को रोकने के लिए काम करना चाहिए।’
अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले ज्ञान देव आहूजा ने ये भी कहा कि गौ माता सबकी है, मुसलमान अगर नहीं मानते है तो उन्हें भी मानना चाहिए, पारसी भी गाय का मांस नहीं खाते है, मुसलमान भाइयों को भी अपने हिन्दू भाइयों की भावनाओं का सम्मान करते हुए गाय का मांस नहीं खाना चाहिए और गौ तस्करी का विरोध करना चाहिए।
अलवर में गौ तस्करी को लेकर कथित तौर पर 23 वर्षीय सागिर खान की पिटाई पर आहूजा ने कहा कि इसमें मॉब लिन्चिंग जैसा कुछ नहीं है। पुलिस द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने पर लोगों का गुस्सा गोहत्या और गोतस्करी करने वालों पर निकलता है। यह कोई योजनापूर्वक हत्या या पिटाई नहीं है।