चौक टीम, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौड़ा रास्ते पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘पंजाब मुक्त’ के नारे लिखने से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। हवामहल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए है। दरअसल बुधवार रात उस रास्ते से गुजरते वक्त इन नारों को देखा था। जिसके बाद तुरंत उन्होंने तुरंत पुलिस के इसकी जानकारी दी गई।
बीजेपी विधायक ने कहा, ‘इस पूरे एरिया में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगे हुए हैं। जल्द ही हमें पता लग जाएगा कि पाकिस्तान जिंदाबाद और पंजाब मुक्त जैसे भारत विरोधी नारे जयपुर में किसने लिखे हैं। ये किसी सिरफिरे की शरारत भी हो सकती है, लेकिन सीसीटीवी से पहचान होना जरूरी है। मैं इस संबंध में अधिकारियों को फोन करके सूचित कर दिया है, और उनको जांच करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा, और आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी।’
उल्लेखनीय है कि जयपुर के हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य अपनी हिंदूवादी नीतियों के कारण काफी सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी बाल मुकुंदाचार्य एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इससे पहले 9 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर विधायक मुस्लिम इलाके में पहुंच गए थे। उन्होंने प्राचीन शिव मंदिर के गेट पर लगा ताला तोड़कर उसमें पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर की बदहाली को देखकर विधायक बालमुकुंद आचार्य कांग्रेस के विधायक रफीक खान पर जमकर भड़के। बीजेपी विधायक बयानों को लेकर विपक्षी नेताओं के निशाने पर रहते है।