वागड़ में बेणेश्वर धाम हरि मन्दिर पदयात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां शामिल हुये

0
93

डूंगरपुर – जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुये सतीश पूनियां ने कहा, भाजपा को आशीर्वाद दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2023 में भाजपा की सरकार बनने पर एक नये राजस्थान का निर्माण करेंगे,55 वर्षों तक कांग्रेस ने आदिवासी की झोंपड़ी पर लट्‌टू तक नहीं दिया, इलाज, मकान, सड़क, शिक्षा, बिजली की सुविधा नहीं दी और नरेन्द्र मोदी सरकार ने आयुष्मान, आवास, सड़क, शिक्षा सहित तमाम सुविधायें देने का काम किया|
सतीश पूनियां इससे पहले त्रिपुरा सुंदरी से लेकर बेणेश्वर धाम तक 45 किलोमीटर सहित जैसलमेर, जोधपुर, करौली सहित तमाम जिलों में लगभग 300 किलोमीटर की पदयात्रा तीन वर्षों में कर जनता से संवाद कर चुके हैं |

पदयात्रा में शामिल हुये

डॉ. पूनियां डूंगरपुर जिले में बेणेश्वर धाम हरि मन्दिर पदयात्रा में शामिल हुये, जहां उन्होंने पीठाधीश्वर अच्युतानन्दन महाराज का आशीर्वाद लिया। उन्होंने भगवान निष्कलंक से प्रार्थना कर आदिवासी भाई-बहनों सहित समस्त प्रदेशवासियों को सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद सतीश पूनियां आज दूसरे दिन भी वागड़ क्षेत्र के डूँगरपुर जिले पर रहे, जहां उन्होंने डूंगरपुर में जनाक्रोश महासभा को संबोधित किया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुये, जिला मीडिया एवं सोशल मीडिया टीम से संवाद किया और पत्रकारों से मुलाकात की।रास्ते में जब आ रहा था तो मैंने देखा कि बोर्ड लगा था प्रधानमंत्री सड़क योजना का, यह योजना प्रधानमंत्री रहते हुये अटल बिहारी वायपेयी ने लागू की, 70 हजार किलोमीटर सड़कें राजस्थान में बनीं, जिसको मजबूती से आगे बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश और राजस्थान में सड़कों का जाल बिछा रहे हैं, जो आदिवासियों के घरों तक पहुंचीं है, जिससे आवागमन में सुविधा हुई है।45 करोड़ जनधन के खाते मोदी सरकार ने खुलवाये हैं, 55 वर्षों तक कांग्रेस को शासन करने का मौका मिलने के बावजूद भी इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह ने गरीबों के खाते नहीं खुलवाये।

सतीश पूनियां आमेर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश सभाओं को संबोधित करेंगे

07 जनवरी को सतीश पूनियां उदयपुर के मावली विधानसभा क्षेत्र और 08 जनवरी को जयपुर के आमेर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश सभाओं को संबोधित करेंगे।डूंगरपुर में जन आक्रोश सभाओं सहित तमाम कार्यक्रमों में सतीश पूनियां के साथ प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, सांसद कनकमल कटारा, जिला अध्यक्ष प्रभु पण्डया सहित तमाम पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। डूंगरपुर में जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुये सतीश पूनियां ने कहा कि, कांग्रेस के राज में हर क्षेत्र में बदतर हालात हैं, कांग्रेस ने 55 साल राज किया और भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार के 08 साल के सुशासन की तुलना करें तो मोदी सरकार के शासन में हर वर्ग उन्नति कर रहा है और कांग्रेस के शासन में लूट-झूठ का खेल खेला गया

मोदी सरकार ने 45 करोड़ जनधन के खाते खुलवाकर गरीब आदिवासियों से लेकर आमजन के खातों में राशि पहुंचाने कार्य किया। प्रदेश के आदिवासियों को एक लाख 59 हजार आवास और हिन्दुस्तान में तीन करोड़ आवास बनवाने का ऐतिहासिक कार्य मोदी सरकार ने किया, 10 करोड़ माताओं-बहनों को उज्जवला के जरिये गैस कनक्शन देने का काम किया।
जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां यह उधार की सरकार चला रहे हैं, राज्य पर कर्ज बढ़ता जा रहा है और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है, कांग्रेस ऐसे लोगों को पनपाती है, जो आपकी संस्कृति पर हमला करते हैं, जो धर्म बदलने पर मजबूर करते हैं,जो विदेशों से पैसा लाकर भोले-भाले जनजाति के लोगों को बरगला कर अपना धर्म-संस्कृति छोड़ने पर मजबूर करते हैं।55 वर्षों तक कांग्रेस ने आदिवासी की झोंपड़ी पर लट्‌टू नहीं दिया, इलाज, मकान, सड़क, शिक्षा, बिजली की सुविधा नहीं दी और मोदी सरकार ने आयुष्मान से लेकर आवास, सड़क, शिक्षा सहित तमाम सुविधायें देने का काम किया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here