तलवंडी इलाके में धारदार हथियार से महिला की निर्मम हत्या

जवाहर नगर थाना क्षेत्र में तलवंडी इलाके में एक रिश्तेदार ने घर में घुसकर महिला की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी युवक को परिजनों ने पकड़ कर पुलिस को सोप दिया बताया जा रहा है. कि युवक महिला द्वारा बात नहीं करने से नाराज था। देर रात तलवार लेकर घर में छिप गया। फिर महिला पर एक के बाद एक तलवार से हमला कर दिया। महिला ने खुद को बचाने की कोशिश की। दोनों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। घटना का पता लगने पर घर में मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। घायल महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। खून ज्यादा बहने से भावना गौतम की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया |जानकारी के अनुसार आरोपी नरेंद्र उसकी रिश्तेदारी में लगता है। उसका घर आना जाना था। लंबे समय से महिला ने उससे बात करना बंद कर रखा था। महिला के परिवार वालों ने भी नरेंद्र से मना किया था। देर शाम को नरेंद्र तलवार लेकर घर में घुस गया। फिर मौका देखकर महिला पर वार कर दिया। वारदात के समय परिवार के सदस्य भी घर पर ही मौजूद थे। लेकिन आरोपी की मौजूदगी का उन्हें पता नहीं लगा।


महिला भावना के एक बेटा, एक बेटी है। पति राकेश गौतम के दिव्यांग होने के बाद से महिला मेडिकल स्टोर संभालती थी। आरोपी के रिश्तेदार होने को वजह से वारदात के मृतका के परिजन घटना के बारें में जानकारी देने से बच रहे है। आरोपी नरेंद्र भी शदी शुदा बताया। उसके दो बच्चे है।
डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि रिश्तेदार तलवार लेकर मकान में घुसा था। जिसे परिवार के सदस्यों में पकड़कर पुलिस को सौंपा है। शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। फिलहाल कारण सामने नहीं आए है। परिजनों ने बातचीत से इनकार करने की बात बताई है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img