अंकित तिवारी, जयपुर। सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र की आज से शुरू आज हुई। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शुक्रवार को सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र में अभिभाषण दिया। इसी सत्र की शुरूआत में कांग्रेस के निलंबित विधायक मुकेश भाकर को बहाल कर दिया गया।
राज्यपाल का विधानसभा पहुंचने पर स्वागत
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के विधानसभा पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत और विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने स्वागत किया। विधानसभा के मुख्य द्वार पर राज्यपाल बागडे को आरएसी बटालियन द्वारा सलामी दी गई। बाद में राज्यपाल बागडे को अभिभाषण के लिए सदन में प्रोसेशन में ले जाया गया। राज्यपाल ने विधानसभा में एक घंटे 27 मिनिट में अपना अभिभाषण पूरा किया।
सदन के भीतर और बाहर छाए रहे यह मुद्दे
- राज्यपाल महोदय ने अपनी पहली एंट्री ही सक्रियता बरकरार रखने वाली दर्शाई!
- CM भजनलाल शर्मा ने सभी विधायकों को सदन में मुलाक़ात का प्रॉपर समय दिया!
- गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्यपाल महोदय की हिन्दी कमज़ोर होने की बात कहकर अभिभाषण पढ़ा हुए मान लेने की बात कही, इसको सबने बेहद लाइट लिया!
- किरोड़ीलाल मीणा मीडिया के सामने दुःख जताने नज़र आये और हाँ जी ना जी में उलझाकर चलते बने, मीडिया पूछ भी नहीं पाया कि आपको सदन में आकर जनता की बात उठाने पर आपत्ति क्यों है!
- रविंद्र सिंह भाटी FRI दर्ज होने के बाद ओरण बचाने की माँग सदन में भी उठाते दिखे!
- मुकेश भाँकर ख़ुश थे कि चलो निलंबन समय से पहले ख़त्म हुआ!
- सुरेश मोदी नीमकाथाना ज़िले की आवाज़ बनकर पहुँचे!
- कैलाश वर्मा नंगे पैर सदन दिखे, उनकी मनोकामना सिद्धि का योग है!
- उपचुनाव जीते विधायक आज सदन को मौन नज़रों से पढ़ते नज़र आए!
- गुलाबी विधानसभा का रंग चढ़ा हुआ रहा!
- डिजिटल विधानसभा में कुछ MLA मेंटर की भूमिका में दिखे!
- आज नए क्लेवर के बीच राज्यपाल, विधानसभा सचिव, मार्शल का भी पहला सत्र रहा!
- प्रवेश के रास्ते बदल कर अध्यक्ष अनहोनी टालने का मंत्र फूंकते दिखे!
- समरावता के मुद्दे पर इंदिरा मीणा मुखर रही!
- IAS आँखों ही आँखों में बात करके ताली बजवाते दिखे!
- MLA कोशिश में रहे कि मंत्रियों को पकड़ कर काम करवा लें!
- विधानसभा अध्यक्ष को लगता है इस बार सदन शांति से निपट जाएगा!
- CM ने सभी कहा बजट में कुछ घोषित करवाना है तो बता दें!