रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में 28 जनवरी को होगा उपचुनाव

राजस्थान में अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 28 जनवरी को उपचुनाव होगा। इस विधानसभा सीट पर 7 दिसंबर को राज्यभर में हुआ चुनाव बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की मौत की वजह से स्थगित कर दिया गया था।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इस चुनाव की तारीख की घोषणा की है। चुनाव का नोटिफिकेशन 3 जनवरी को जारी किया जाएगा। बसपा उम्मीदवार 3 जनवरी से 10 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 जनवरी है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान 28 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

रामगढ़ विधानसभा सीट को छोड़कर राजस्थान की अन्य 199 सीटों पर 7 दिसंबर को चुनाव हुए थे जिसका परिणाम 11 दिसंबर को घोषित हुआ था। इसमें कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली जबकि 73 सीटें बीजेपी के खाते में आई है। 6 सीटों पर बसपा और 13 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत दर्ज करने में सफल रहे है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img