राजस्थान विधानसभा में जाने का सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहे छात्रों का पूरा हुआ। सिकासा जयपुर ब्रांच की ओर से शैक्षणिक भ्रमण के दौरान सीए छात्र राजस्थान विधानसभा पहुंचे। शैक्षणिक दल में 100 सीए छात्र शामिल रहे। विधानसभा का म्यूजियम भी देखा।
विधानसभा की कार्यप्रणाली से हुए रूबरू
सिकासा चेयरमैन सीए यश गुप्ता और शिकासा सदस्य सीए विष्णु अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहे छात्रों को राजस्थान विधानसभा की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। विधानसभा के म्यूजियम में राजस्थान के इतिहास, राजनीति और व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए रोहित रोवाटिया और रीजनल काउंसिल मेंबर आकाश बड़गौती भी मौजूद रहे।
विधानसभा म्यूजियम का दौरा
सीए छात्रों ने इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य द्वार पर ग्रुप फोटो भी करवाया। सीए छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की राजस्थान की नीतियों का निर्धारण जिस केंद्र में होता है उसे देखना एक सपने से कम नहीं है। राजस्थान विधानसभा के भ्रमण के दौरान कई राजनीतिक और कार्यपालिका से जुड़ी जानकारियां मिली है। राजस्थान विधानसभा में बना म्यूजियम भी अपनी अलग पहचान लिए हुए हैं।